वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को निष्क्रय करने में प्रभावी दो जीवाणु स्रावित प्रोटीन की पहचान की

Tuesday, May 26, 2020 - 08:31 PM (IST)

बीजिंग, 26 मई (भाषा) चीन और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से दो जीवाणु स्रावित प्रोटीन का पता लगाया है जो कोरोना वायरस, डेंगू और एचआईवी सहित विषाणुओं की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर सकते हैं।

सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स ने अध्ययन से संबंधित एक पत्र के आधार पर मंगलवार को कहा कि परिणाम भविष्य में बड़े पैमाने पर विषाणु रोधी दवाओं के विकास का आधार बन सकता है।

पत्र के अनुसार अनुसंधानकर्ताओं ने पहले एडीज इजिप्टी मच्छरों की आंत में पाए जाने वाले एक जीवाणु की पहचान की।
इसके बाद उन्होंने इस जीवाणु की विशिष्टता जानने के लिए उसके समूचे जीनोम का अध्ययन किया। इस दौरान ऐसे दो प्रोटीन की पहचान की जो एचआईवी, डेंगू और नए कोरोना वायरस सहित अन्य विषाणुओं को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर सकते हैं।

अध्ययन में त्सिंगहुआ विश्वविद्यालय और एकेडमी ऑफ मिलिटरी मेडिकल साइंसेज बीजिंग, रोग रोकथाम और नियंत्रण केंद्र, शेंझेन और अमेरिका के कनेक्टीकट विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता शामिल थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising