चीन में 21 मई से संसद सत्र का आयोजन होगा

Monday, May 18, 2020 - 08:15 PM (IST)

बीजिंग, 18 मई (भाषा) चीन ने सोमवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के फैलने के कारण विलंबित हो चुका संसद का वार्षिक सत्र यहां 21 मई से आयोजित किया जा सकता है ताकि दिखाया जा सके कि महामारी के बाद देश में स्थिति सामान्य हो गई है।

संसद सत्र के दौरान दस दिनों के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के वार्षिक एजेंडा को पारित करने के लिए छह हजार से अधिक प्रतिनिधि राजधानी में एकजुट होंगे। संसद में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) और सलाकार निकाय चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस (सीपीपीसीसी) शामिल है।


सीपीपीसीसी की बैठक 21 मई को होगी, जिसके एक दिन बाद एनपीसी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ली क्विंग द्वारा सरकार के कार्य रिपोर्ट को पेश किया जाएगा।


संसद का सत्र मार्च की शुरुआत में होने वाला था लेकिन दिसम्बर में वुहान में कोरोना वायरस फैलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising