पाकिस्तान ने भारतीय सेना प्रमुख के ''''आरोपों'''' को खारिज किया

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 10:32 PM (IST)

इस्लामाबाद, 16 मई (भाषा) पाकिस्तान ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे द्वारा उसके खिलाफ ‘‘धमकियों और आरोपों’’ को शनिवार को खारिज कर दिया।
चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर दो मोर्चों पर युद्ध की बात पर जनरल नरवणे ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा था कि यह एक संभावना है और देश को ऐसे परिदृश्य का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिए। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम भारतीय सेना प्रमुख के पाकिस्तान के खिलाफ लगाये गये हाल के आरोपों और धमकियों को खारिज करते हैं।’’ बयान में दावा किया गया कि यह जम्मू कश्मीर से ‘‘दुनिया का ध्यान हटाने के लिए’ भारत के प्रयासों का हिस्सा है।

विदेश कार्यालय ने कहा कि यह आवश्यक है कि विश्व समुदाय इस पर संज्ञान लें। उसने भारत से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News