बाइडेन के सामने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव की चुनौती

Friday, Apr 10, 2020 - 12:33 PM (IST)

वाशिंगटन, 10 अप्रैल (एपी) अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन को अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण फैसला लेना है और वह है उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चुनाव करना।

बाइडेन के एक समिति को नामित करने की संभावना है जो अगले सप्ताह उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों का आकलन करेगी। मामले से जुड़े तीन डेमोक्रेट्स ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी।

खुद पूर्व उपराष्ट्रपति रह चुके बाइडेन ने एक महिला का चुनाव करने का वादा किया था और उन्होंने अपने दानदाताओं को इस सप्ताह बताया कि उनकी टीम ने उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की है।

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चुनाव करना राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार के लिए हमेशा एक महत्वपूर्ण फैसला होता है। लेकिन 77 वर्षीय बाइडेन के लिए यह खासतौर पर अहम है जो अगर जीतते हैं तो अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे।

एपी गोला शाहिद शाहिद 1004 1226 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising