कोविड-19 पर जांच के लिए पाकिस्तान के सांसद ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को पत्र लिखा

Saturday, Apr 04, 2020 - 06:57 PM (IST)

इस्लामाबाद, चार अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के एक सांसद ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि एक आयोग का गठन किया जाए जो पता लगाए कि कोरोना वायरस मानव निर्मित है या फिर नैसर्गिक रूप से जन्मा है और इसके मूल का पता लगाया जाए।


डॉन न्यूज ने खबर दी कि पूर्व गृह मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद रहमान मलिक ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में सुझाव दिया कि कोविड-19 पर प्रस्तावित आयेाग में विषाणु विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, प्रोफेसर, शोधकर्ता, विश्लेषक और माइक्रोबायोलॉजी तथा विषाणु विज्ञान के विशेषज्ञ शामिल हो सकते हैं।


वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में पत्र को सार्वजनिक करते हुए मलिक ने कहा कि आयोग को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पेश करनी चाहिए और भविष्य में इस तरह के विषाणु को फैलने से रोकने के लिए अपने सुझााव देने चाहिए।


कोविड-19 पर प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र आयोग के लिए मलिक ने सात विषय संदर्भ भी सुझाए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising