पाक डेनियल पर्ल हत्या मामले में अदालत के फैसले को चुनौती देगा

Saturday, Apr 04, 2020 - 06:06 PM (IST)

इस्लामाबाद, चार अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान सरकार अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की 2002 में कराची में हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की मौत की सजा को पलटने और तीन अन्य को बरी करने के सिंध उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सिंध उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को मामले में मुख्य आरोपी एवं अलकायदा के शीर्ष कमांडर अहमद उमर सईद शेख की मौत की सजा को सात साल की कैद में तब्दील कर दिया और तीन अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।
अमेरिका ने पाकिस्तानी अदालत के फैसले को हर जगह आतंकवाद के पीड़ितों का अपमान करार दिया है।
दबाव बढ़ने के बीच, सिंध प्रांत की सरकार ने शेख को जेल में ही रखे जाने के लिये लोक व्यवस्था कानून लागू कर दिया।
सिंध गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक शेख और उसके तीन सहयोगियों कि रिहाई से प्रांत में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है।
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक कुरैशी ने कहा कि इस मामले में अमेरिकी सरकार की आशंका स्वभाविक है।
कुरैशी ने कहा, ‘‘कल, सिंध सरकार ने चारों संदिग्धों को लोक सुरक्षा कानून के तहत 90 दिनों तक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।’’
डब्ल्यूएसजे के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल (38) का अपहरण कर सिर कलम कर दिया गया था। वह उस वक्त पाकिस्तान में देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अलकायदा के बीच संबंधों पर एक स्टोरी (खबर) के सिलसिले में कुछ छानबीन कर रहे थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising