कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों के लिए इटली में एक मिनट का मौन

Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:21 PM (IST)

रोम, 31 मार्च (एएफपी) इटली में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले 11,591 लोगों की याद में मंगलवार को एक मिनट का शोक रखा गया और झंडों को आधा झुका दिया गया। यूरोप का यह देश कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित है।
इटली की आबादी छह करोड़ है और दुनिया में इस बीमारी से मरने वाला हर तीसरा शख्स इटली का है।
इस महीने के आखिरी दिन शोक रखा गया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से किसी भी आपदा में इटली में इतनी मौतें नहीं हुई, जितनी इस महीने में हुई हैं।
रोम की मेयर वर्जीनिया रैग्गी ने दोपहर में एक मिनट के मौन के बाद कहा कि यह वायरस एक ऐसा जख्म है, जिसकी तकलीफ पूरा देश महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर इससे निपटेंगे।
देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए वेटिकन सिटी ने भी अपना पीला और सफेद रंग का झंडा आधा झुका लिया।

कोरोना वायरस देशभर में एक लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।
देश में लागू बंद को सरकार ने सोमवार को मध्य अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
इटली में सोमवार को 812 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को इस बीमारी से 969 लोगों की जान गई थी, जो दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौत है।
एएफपी नोमान दिलीप दिलीप 3103 2038 रोम

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising