प्रिंस हैरी और मेगन की सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा अमेरिका: ट्रंप

Monday, Mar 30, 2020 - 04:41 PM (IST)

वाशिंगटन, 30 मार्च (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा।

हाल ही में खबर आई थी कि शाही दंपत्ति कनाडा से अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने के लिये पहुंच गया है।

दरअसल, ब्रिटिश टैबलॉयड ''द सन'' ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि शाही दंपत्ति अपने दस महीने के बेटे आर्ची के साथ लॉस एंजिलिस पहुंच गया है, जहां मर्केल पली-बढ़ी हैं। हालांकि उस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

ट्रंप ने रविवार को ऐसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा, ''''मैं महारानी और ब्रिटेन का अच्छा दोस्त और प्रशंसक हूं। पता चला था कि हैरी और मेगन ब्रिटेन छोड़कर स्थायी रूप से कनाडा में रहेंगे। अब उन्होंने अमेरिका में रहने के लिये कनाडा छोड़ दिया है। बहरहाल, अमेरिका उनकी सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा। उन्हें खुद ही ये खर्च वहन करना होगा।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising