ट्रंप ने रक्षा उत्पादन कानून के जरिये जीएम को वेटिलेटर बनाने को ‘मजबूर’ किया

Saturday, Mar 28, 2020 - 12:24 PM (IST)

वाशिंगटन, 28 मार्च (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को युद्धकालीन रक्षा उत्पादन कानून लागू कर जनरल मोटर्स (जीएम) को वेंटिलेटर बनाने के लिए बाध्य किया है। ट्रंप ने कहा कि कार कंपनी के साथ कीमत को लेकर बातचीत में समय लग रहा था। ट्रंप ने राष्ट्रपति आदेश पर दस्तखत किए, जिसमें स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री को निर्देश दिया गया है कि वह रक्षा उत्पादन कानून में उपलब्ध किसी या सभी अधिकारों का इस्तेमाल करें, ताकि जनरल मोटर्स वेंटिलेटर बनाने के लिए संघीय अनुबंधों को स्वीकार कर प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू करे।

ट्रंप ने कहा, ‘वेंटिलेटरों की आपूर्ति करने की क्षमता को लेकर जीएम के साथ हमारी बातचीत सकारात्मक रही है, लेकिन वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई इतनी जरूरी है कि आम दिनों की तरह ठेका प्रक्रिया के लिए मोलतोल की अनुमति नहीं दी जा सकती।’ उन्होंने कहा, ‘जीएम समय बर्बाद कर रही थी। आज की कार्रवाई से तेजी से वेंटिलेटर बनाने में मदद मिलेगी, जो अमेरिकी (लोगों के) जीवन को बचाएगी।’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising