चीन ने बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कम की: सरकार

Thursday, Mar 26, 2020 - 07:50 PM (IST)

बीजिंग, 26 मार्च (एएफपी) चीन के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को बताया कि बाहर से आ रहे लोगों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए चीन व्यापक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कम करने जा रहा है।

चीन से बाहर किसी भी देश के लिए एक मार्ग में एक सप्ताह में एक ही उड़ान भरी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को भी सिर्फ एक ही मार्ग पर मंजूरी दी है।

चीन में लगातार दो दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई भी घरेलू मामला सामने नहीं आया है लेकिन बाहर से आए 500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

इनमें से ज्यादातर चीन के वैसे नागरिक हैं जो अब घर लौट रहे हैं।

चीन के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने कहा कि चीन में और चीन से बाहर विमानों पर यात्रियों का भार 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता है।

एएफपी स्नेहा माधव माधव 2603 1943 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising