भारतीय शख्स पर अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने का आरोप

Thursday, Dec 12, 2019 - 02:03 PM (IST)

वाशिंगटन, 12 दिसंबर (भाषा) भारत के 20 वर्षीय युवक पर स्लोवेनिया का जाली पासपोर्ट दिखाकर अमेरिका में घुसने की कोशिश करने का आरोप है।

संघीय एजेंसी ने एक बयान में बताया कि यह व्यक्ति घाना से आया था और उसने वाशिंगटन डयूल्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सबीपी) अधिकारी को स्लोवेनिया का पासपोर्ट दिखाया। अधिकारी को जब शक हुआ तो उसने दूसरे अधिकारियों के पास इसे जांच के लिए भेजा।

दूसरे अधिकारियों ने पासपोर्ट में कई अनियमितताएं पाई और पाया कि व्यक्ति ने जाली दस्तावेज दिखाए हैं। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार कर लिया कि वह भारतीय नागरिक है और ये दस्तावेज उसके नहीं हैं।

सीबीपी ने कहा, ‘‘जालसाजी करके अमेरिका में घुसने की कोशिश करना अमेरिकी आव्रजन कानून का गंभीर उल्लंघन है जिसके चलते आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising