यूएसआईबीसी ने व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक के कुछ प्रावधानों पर जतायी चिंता

Thursday, Dec 12, 2019 - 02:03 PM (IST)

वाशिंगटन, 12 दिसंबर (भाषा) उद्योग मंडल अमेरिका-भारत कारोबार परिषद (यूएसआईबीसी) ने भारतीय संसद में पेश व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक के बारे में कहा कि इसके कुछ प्रावधान निजी क्षेत्र के लिये गंभीर रूप से चिंताजनक हैं।

यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस विधेयक में कुछ ऐसे नये प्रावधान हैं जो डेटा की सुरक्षा के मुख्य मुद्दे के दायरे से बाहर हैं, और ये प्रावधान निजी क्षेत्र के लिये गंभीर रूप से चिंताजनक हैं। इन प्रावधानों में गैर-व्यक्तिगत डेटा से जुड़ी शर्तें तथा सोशल मीडिया मध्यस्थों की जवाबदेही प्रमुख हैं।’’
बिस्वाल ने कहा कि सरकार को डेटा की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक मुद्दों पर टिके रहने की जरूरत है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising