पेंटागन ने सुरक्षा समीक्षा के मद्देनजर सऊदी अरब के छात्रों का रोका प्रशिक्षण

Wednesday, Dec 11, 2019 - 02:00 PM (IST)

वाशिंगटन, 11 दिसम्बर (एएफपी) पेंटागन ने सऊदी अरब के वायुसेना के एक अधिकारी द्वारा गत सप्ताह गोलीबारी करने की घटना के बाद सुरक्षा समीक्षा के मद्देनजर खाड़ी देश के सभी सैन्य छात्रों का प्रशिक्षण अस्थायी रूप से रोक दिया है।



रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में सऊदी अरब के सैन्य छात्रों की कक्षाएं चालू रहेंगी लेकिन सुरक्षा समीक्षा के लिए उनका संचालनात्मक प्रशिक्षण रोक दिया गया है।

गौरतलब है कि विमानन का कोर्स करने वाले सऊदी अरब के छात्र मोहम्मद सईद अलशमरानी (21) ने अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी की थी, जिसमें अमेरिका के तीन नौसैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में वह भी मार गया था।

उप रक्षा मंत्री डेविड नॉरविस्ट ने समीक्षा को 10 दिन के भीतर पूरा करने का आदेश दिया है।

परिचालन प्रशिक्षण का निलंबन अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहे सऊदी अरब के सभी सदस्यों पर लागू होता है।

पेंटागन अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा समीक्षा सऊदी सरकार के सहयोग से की जा रही है।

एएफपी निहारिका गोला गोला 1112 1128 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising