PoK में फिर उठी आजादी की मांग, नवाज को सुनाई खरी-खोटी(Pics)

Thursday, Oct 27, 2016 - 11:08 AM (IST)

मुजफ्फराबाद: पाक के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में आज फिर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतर कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और आजादी की मांग की।पाक फौज के बढ़ते अत्याचारों से तंग आए लोगों ने वहां से पाक फौज को हटाने की मांग की।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाए जिसमें कई लोग घायल हो गए।


नवाज को सुनाई खरी-खोटी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान खुद को संभाल नहीं पा रहा। नवाज शरीफ दुनिया के जिस कोने में जाता है, राहिल शरीफ का साया उसके साथ होता है। हम आजादी चाहते हैं।पाकिस्तान को यहां से अपनी फौज हटानी चाहिए। हम इनके अत्याचारों को और बर्दाश्त नहीं कर सकते।


पाक सेना और आई.एस.आई की ज्यादती के खिलाफ प्रदर्शन
गौरतलब है कि कोटली इलाके में स्थानीय लोगों ने 1 और 2 अक्टूबर को पाक सेना और आई.एस.आई के अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया था और सड़कों पर उतरे लोगों ने नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इससे पहले, 30 सितंबर को भी यहां भारत के समर्थन में नारेबाजी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के बढ़ते समर्थन को देख पाक इन लोगों को दबाने की लगातार कोशिश कर रहा है।


विदेश की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising