ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के आदेश पर यूरोप-US में प्रदर्शन, ब्रिटिश पीएम से लोग बोले- शर्म करो(Pics)

Sunday, Feb 05, 2017 - 01:28 PM (IST)

न्यूयॉर्क:अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के विरोध में लंदन और पेरिस से लेकर न्यूयॉर्क और वाशिंगटन की सड़कों पर हजारों लोग उमड़ पडे।इससे पहले एक अमरीकी संघीय जज ने भी इस प्रतिबंध को स्थगित कर दिया था।प्रतिबंध के विरोध में सबसे बड़ा प्रदर्शन ब्रिटेन की राजधानी में हुआ, जहां करीब 10,000 लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।प्रदर्शन में ‘टेरीजा मे 'शेम ऑन यू' का नारा ब्रिटेन की प्रधानमंत्री की आेर से अमरीकी नेता को दिए गए समर्थन की निंदा करते हुए लगाया जा रहा था। 


अमरीकी राष्ट्रपति ने 27 जनवरी को जारी किए अपने शासकीय आदेश मेें सात मुस्लिम बहुल देशोंईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के अमरीका आने पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी थी।न्यूयॉर्क में भी कल ट्रंप के आदेश के खिलाफ 3,000 लोगों ने प्रदर्शन किया।कार्यकर्ता और समर्थक एेतिहासिक स्टोनवॉल इन के बाहर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे थे।वहीं वाशिंगटन में सैकड़ों लोगों ने एकजुटता दिखाने के लिए व्हाइट हाउस से लेकर कैपिटोल हिल तक प्रदर्शन किया।

ब्रिटेन में 18 लाख लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किया।इस याचिका में कहा गया है कि ट्रंप को आधिकारिक यात्रा पर नहीं बुलाया जाना चाहिए क्योंकि इससे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अपमान होगा।यूरोप में करीब 1,000 लोगों ने पेरिस और बर्लिन की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया।पेरिस रैली के को-ऑर्गनाइजर 20 साल के अमरीकी माइकल जैकब्स ने कहा,"हम यहां इसलिए इकट्ठे हुए हैं क्योंकि हम किसी से नफरत नहीं करते।"यहां लोगों ने नारे लगाए- 'रिफ्यूजीज,आपका स्वागत है।'

Advertising