चीनी प्रोजैक्ट CPEC के विरोध में पाक में प्रदर्शन

Saturday, Sep 23, 2017 - 04:55 PM (IST)

रावलपिंडीः चीन के इकॉनोमिक कॉरिडोर CPEC का भारत शुरु से ही विरोध करता आया है लेकिन अब पाकिस्‍तान में भी इसके खिलाफ विरोध के स्‍वर उठने शुरू हो गए हैं। रावलपिंडी में आज जम्‍मू-कश्‍मीर अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने चीन की इस महत्‍वाकांक्षी योजना के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गिलगिट बाल्टिस्तान के लोगों को चीन-पाकिस्‍तान इकॉनोमिक कॉरिडोर से कोई फायदा  नहीं होने वाला है  इसलिए इसे बनाने का कोई लाभ नजर नहीं।  गौरतलब है कि चीन ने पाकिस्तान में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाने पर फैसला  किया है। भारत इस आर्थिक गलियारे को लेकर इसलिए चिंतित है, क्योंकि ये पीओक यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरेगा। 

चीन और पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर ये बताने की कोशिश कर रहे  हैं कि यह आर्थिक गलियारा आतंकवाद को रोकने में भी कारगर होगा। इस प्रोजेक्ट पर 50 अरब डॉलर खर्च होंगे। चीनी कंपनियों ने इस क्षेत्र में काम भी शुरू कर दिया है।

Advertising