नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने दी मोदी-ट्रंप को ये सलाह

Wednesday, Jun 21, 2017 - 01:42 PM (IST)

वॉशिंगटनः नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चाइल्ड लेबर के खिलाफ सख्त संदेश देने का आग्रह किया है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर भी जोर देने के लिए कहा है जिससे की बच्चों को आतंकवाद की दुनिया में जाने से रोका जा सके। 

अमरीका में बाल अधिकार समूह से मुलाकात करने गए सत्यार्थी ने कहा कि आगामी दिनों में दो देशों के मुखिया मिलने वाले हैं और बच्चों को लेकर इन लोगोें को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जिससे कि दुनिया के दूसरे देशों को संदेश जा सके।  भारत और अमरीका बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। अगर ये देश बच्चों की ध्यान रखेंगे तो दुनिया के बाकी देश भी बच्चों की शिक्षा पर काम करेंगे।  

Advertising