पाकिस्तान में 21 अप्रैल तक बढ़ी विमानों के परिचालन पर रोक

Friday, Apr 10, 2020 - 10:31 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने शुक्रवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों के परिचालन पर रोक 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के प्रयासों को आगे बढ़ाया गया है, यहां 4500 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ट्वीट किया,‘‘स्थानीय समयानुसार 21 अप्रैल रात 11 बजकर 59 मिनट तक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान परिचालन तक प्रतिबंध लगाया गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले आदेशों को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर पाबंदी प्रावधान यथावत बने रहेंगे।''

सीएए ने इससे पहले अधिसूचित किया कि राजनयिक, विशेष और मालवाहक उड़ानें, देश से पीएआई की उड़ानों के अलावा यहां फंसे हुए यात्रियों को उनके देश में पहुंचाने के विशेष मंजूरी लेकर विमानों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी।

 

Pardeep

Advertising