हाई प्रोफाइल केस में खुलासा! कॉलेज में अच्छे नंबर के बदले प्रोफेसर करता था छात्रों का यौन उत्पीड़न

Monday, Jan 17, 2022 - 10:33 AM (IST)

मोरक्को: एक हाई प्रोफाइल केस का खुलासा होने पर कई बड़े राज से पर्दाफाश हुआ। दरअसल, अफ्रीकी देश मोरक्को में  एक प्रोफेसर को अभद्र व्यवहार, यौन उत्पीड़न और हिंसा का दोषी ठहराते हुए दो साल कैद की सजा सुनाई है। इस प्रोफेसर पर आरोप है कि यह कि अच्छे नंबरों के बदले छात्राओं का यौन शोषण करता था। 
 

हसन यूनिवर्सिटी से जुड़े इस हाई प्रोफाइल केस का खुलासा उस समय हुआ जब  शल मीडिया पर स्टूडेंट और प्रोफेसर के बीच हुई चैट लीक हो गई, इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। 
  
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरक्को में यूनिवर्सिटीज में हाई प्रोफाइल यौन उत्पीड़न के मामलों में यह पहला अदालती फैसला है। कोर्ट ने Hassan I University के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर को अपनी छात्राओं के यौन उत्पीड़न का दोषी करार देते हुए उसे 2 साल की सजा सुनाई। प्रोफेसर छात्राओं को अच्छी नंबर देने का झांसा देकर उनका यौन उत्पीड़न करता था, बता दें कि अभी तर इस मामले अभी 4 और प्रोफेसर्स को अदालत में पेश होना है। यूनिवर्सिटी के कुल पांच प्रोफेसरों पर अच्छे नंबर के बदले छात्राओं को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने के आरोप लगे हैं।    
   
 

Anu Malhotra

Advertising