खालिस्तान समर्थक समूहों का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

Wednesday, Aug 16, 2017 - 05:06 PM (IST)

न्यूयार्क: खालिस्तान समर्थक समूहों ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए वैश्विक निकाय से अपील की कि वह आत्मनिर्धारण के लिए जनमत संग्रह को समर्थन दे।  


सिख कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसका शीर्षक था- ‘ए केस फॉर पंजाब रेफरेंडम 2020- सिख्स राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन-वाय एंड हाउ?’सिखों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह सिख्स फॉर जस्टिस की इस रिपोर्ट में महासचिव एंतोनियो गुतारेस को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र से अपील की गई है कि वह सिखों के आत्मनिर्धारण के अधिकार को यथार्थ का रूप देने के लिए पंजाब में जनमत संग्रह कराने की सिखों की मांग का समर्थन करे।  


सिख अधिकार समूहों और उत्तर अमरीकी गुरूद्वारा समितियों ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वह सिखों के अलग देश खालिस्तान के लिए ‘‘पंजाब मुक्ति जनमत संग्रह’’को समर्थन दे।  

Advertising