ब्रिटेनःकैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पूरी करवाएगी कैदियों की पढ़ाई, ये योजना बनाई

Saturday, Sep 15, 2018 - 01:13 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में कैदियों के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया  है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने सहायता राशि की व्यवस्था कर कैदियों को अपनी ग्रैजुएट की पढ़ाई पूरी करने का अवसर देने की पेशकश करने वाली योजना तैयार की है, जिससे कैदी इस विश्व प्रसिद्ध संस्थान से डिग्री हासिल कर सकेंगे।

यूनिवर्सिटी के इंस्टीच्यूट ऑफ कंटीन्यूइंग एजुकेशन जो व्यस्कों को अंशकालिक और लघु पाठ्यक्रम कराता है, उच्च शिक्षा के प्रमाणपत्र प्रदान करेगा।  इसके लिए संस्थान को विश्विद्यालय की तरफ से चार श्रेणियों में 5,000 सहायता राशि (ब्रशरीज) की पेशकश की जा रही है।

'टाइम्स हायर एजुकेशन' पत्रिका की खबरों के मुताबिक, वर्तमान में जेल में बंद कैदी जब ऐसे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करेंगे तब उन्हें जेल से बाहर निकलने की जरूरत होगी जिससे वे 14 दिन परिसर में बिता पाएं। 
 
 

Tanuja

Advertising