ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता ट्रंप की प्राथमिकता

Saturday, Jul 07, 2018 - 02:13 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अमरीका-ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौता करना एक बड़ी प्राथमिकता है। अमरीका के ब्रिटेन में राजदूत वूडी जॉनसन ने ट्रंप की अगले सप्ताह होने वाली ब्रिटेन यात्रा से पूर्व शुक्रवार को पत्रकारों को यह बात कही। 

जॉनसन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, " ट्रंप ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता करना पसंद करेंगे। वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम आगे बढ़कर यह समझौता करना चाहते हैं। ट्रंप जल्द से जल्द यह समझौता करेंगे क्योंकि यह उनकी बड़ी प्राथमिकता है।" 

Pardeep

Advertising