प्रिंस सलमान ने खगोशी की मौत को सऊदी अरब के लिए बताया दुखद

Wednesday, Oct 24, 2018 - 10:10 PM (IST)

दुबई: पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में सऊदी अरब की दुनियाभर में हो रही आलोचना के बीच शाह सलमान और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने मृतक पत्रकार जमाल खशोगी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि जमाल खगोशी की हत्या सभी सऊ​दियों के लिए बहुत दुखद है, उन्होंने इस अनुचित करार दिया। वहीं अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पत्रकार की हत्या की जांच के लिए सीआईए के निदेशक को तुर्की भेजा है।

Mohammed bin Salman said Jamal Khashoggi's killing was a "crime painful to all Saudis," calling it "unjustifiable" https://t.co/rAALfVgX9Y

— The Wall Street Journal (@WSJ) October 24, 2018

सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसपीए’ ने बताया है कि की खबर के अनुसार सऊदी के शासक ने खशोगी के बेटे सलाह और भाई साहेल से शाही महल में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शाह सलमान और शहजादे मोहम्मद ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि खशोगी की दो अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास के दौरे के दौरान हत्या कर दी गई थी। 

shukdev

Advertising