दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

Monday, Mar 05, 2018 - 02:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंच गए हैं। वह इस यात्रा के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं से बातचीत करेंगे। अब्बासी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आमंत्रण पर यहां आए हैं। ओली के कार्यभार संभालने के बाद वह पहले वरिष्ठ विदेशी नेता हैं जो नेपाल की यात्रा पर आए हैं।  

अब्बासी अपनी यात्रा के दौरान नेपाली राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 18 वें सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल आए थे। विदेश मंत्रालय द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ओली अब्बासी के सम्मान में एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया जाएगा। उनहोंने कहा कि इस यात्रा से व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, रक्षा और लोगों का लोगों से संपर्क सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने और प्रगाढ़ करने का अवसर मिलेगा।
 

Advertising