अफगानिस्तान में सैनिक भेजने पर विचार करेगा आस्ट्रेलिया

Friday, May 12, 2017 - 11:26 AM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने आज कहा कि वह अफगानिस्तान में और सैनिकों को भेजने के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के अनुरोध पर विचार कर रहा है।

टर्नबुल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में नाटो सेना के अधिकारियों के अनुरोध के बारे में हालांकि विस्तार से नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान नाटो ने उनसे अफगानिस्तान में और सैनिक भेजने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा,हम वहां सैनिक बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन हमें क्षेत्र और दुनिया के अन्य हिस्सों में अपने आस्ट्रेलियाई रक्षा बलों की प्रतिबद्धताओं को भी देखना है। उन्होंने कहा,यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम और हमारे गठबंधन के सहयोगी अफगानिस्तान में एक साथ मिलकर काम करें।

आस्ट्रेलिया के इस समय अफगानिस्तान में लगभग 300 सैनिक तैनात हैं जो अफगानी सैनिकों को प्रशिक्षण और सलाह दे रहे हैं। अमरीका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कल कहा था कि अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति खराब होने की आशंका है इसलिए अमरीका और नाटो गठबंधन के सहयोगियों को सैनिकों की संख्या में इजाफा करना होगा।
 

Advertising