नहीं मिला उम्मीदवार, अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव स्थगित

Monday, Dec 31, 2018 - 05:44 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल से 20 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को स्थगित करने की घोषणा कर दी। चुनाव आयोग के अध्यक्ष अब्दुल बदी सयत ने रविवार को अक्तूबर में संसदीय चुनाव के दौरान सामने आयी समस्याओं तालिबान के साथ शांति समझौते की तैयारियों का हवाला देते हुए चुनाव को स्थगित करने घोषणा की।

अफगानिस्तान सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव की नई तारीख को स्वीकार कर लिया है। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की शुरुआत 22 दिसंबर को हो गई थी लेकिन राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदवार ने अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था।
 

Tanuja

Advertising