तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वियतनाम पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Sunday, Nov 18, 2018 - 10:01 PM (IST)

हनोई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम आए हैं और इस दौरान वह इस देश के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे। कोविंद की बतौर राष्ट्रपति दक्षिण पूर्व एशिया की यह पहली यात्रा है। 

राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘वियतनाम के डा नांग में पहुंचने पर मेरा जोरदार स्वागत किया गया। भारत के राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिणपूर्व एशिया की यह मेरी पहली यात्रा है। भारत और वियतनाम के बीच घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंध है। मैं अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति आशान्वित हूं।’’

डा नांग मध्य वियतनाम में एक तटीय शहर है। वियतनाम पहुंचने के बाद कोविंद ने डा नांग पीपुल्स समिति के नेताओं के साथ बातचीत की। कोविंद दो देशों की अपनी यात्रा के तहत आस्ट्रेलिया भी जाएंगे। 

   

 

Pardeep

Advertising