Russia Ukraine war:  अमेरिकी हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों पर प्रतिबंध, राष्ट्रपति बाइडेन बोले-  रूस को मनमानी नहीं करने देंगे

Wednesday, Mar 02, 2022 - 08:44 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा बयान सामने आया है। बाइडन ने कहा कि रूस के कुलीन वर्गों के अपार्टमेंट, नौकाओं को जब्त करने के लिए अमेरिका काम कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ यूनियन' (State of the Union) संबोधन में रूस की आक्रामकता का सामना करने और अमेरिकी मुद्रास्फीति को काबू करने का संकल्प किया।

 

साथ ही बाइडन ने कहा कि हम अमेरिकी हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। बाइडन ने कहा कि पुतिन ने सोचा कि पश्चिमी नाटो जवाब नहीं देगा और वे हमें बांट सकते हैं। बाइडेन के संबोधन के वक्त वहां यूक्रेनी राजदूत भी मौजूद थे।

Seema Sharma

Advertising