सड़कों पर कूड़ा उठाते नजर आए पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, सोशल मीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन

Thursday, Sep 26, 2019 - 01:11 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को इन दिनो सड़कों पर कूड़ा उठाते नजर आ रहे हैं। उन्हें चांगला गली में ट्रैकिंग के दौरा कूड़ा चुनते देखा गया। चांगला गली, देश के गलयात क्षेत्र में पर्वतीय पर्यटन शहरों में से एक है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्वी के बेटे द्वारा ट्विटर पर साझा की गई तस्वीरों में राष्ट्रपति कूड़े के थैले में कूड़ा एकत्र करते हुए और फिर इसे सड़क के किनारे डस्टबिन में डालते दिख रहे हैं। राष्ट्रपति अल्वी ने पर्यटकों को उत्तर पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा के दौरान जिम्मेदारी से व्यवहार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "अपनी यात्रा के दौरान हम आम तौर पर कूड़े के थैले साथ में ले जाते हैं, लेकिन अनजाने में उसे भूल जाते हैं।

हमारे नागरिकों को शिक्षित करने की जरूरत है जिससे वे इस सुंदर देश का आनंद ले सकें और जिम्मेदार पर्यटक बन सकें।" वहीं, सोशल मीडियो पर ये तस्वीर आने के बाद अलग-अलग रिएक्शन आए। किसी ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के इस काम को ड्रामा बताया तो कोई उनकी तारिफ करते हुए दिखा।

Tanuja

Advertising