पाकिस्तान में अमरीकी बलों की उपस्थिति अस्थायी: शेख राशिद

Wednesday, Sep 01, 2021 - 12:08 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को अफगानिस्तान से आने वाले अमरीकी बलों को इस्लामाबाद में लंबे समय तक मौजूद रहने की अनुमति देने की संभावना से इंकार कर दिया और कहा कि वे देश में सीमित अवधि तक ही रहेंगे। गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर अमरीकी बलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद यह प्रतिक्रिया दी है।

 

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पाकिस्तान में अमरीकी बलों की दीर्घकालिक मौजूदगी की संभावना को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान से निकासी के बाद जो विदेशी पाकिस्तान आए हैं, उनका प्रवास सीमित अवधि के लिए होगा और उन्हें 21 से 30 दिनों तक का ट्रांजिट वीजा जारी किया गया है।

 

‘मुशर्रफ दौर’ की वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने जमायत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के इस दावे को गलत बताया कि सरकार अमरीकियों के लिए होटल बुक कर रही है।

Tanuja

Advertising