समय पूर्व रजोनिवृत्ति से महिलाओं में हृदय रोग का जोखिम अधिक

Thursday, Oct 17, 2019 - 02:19 PM (IST)

मेलबोर्न: महिलाएं जो 50 वर्ष की आयु से पहले रजोनिवृत्त हो जाती हैं उनमें हृदय संबंधी रोगों का खतरा बढ़ जाता है मसलन दिल का दौरा, सीने में दर्द या हृदयाघात। ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में प्रोफैसर गीता मिश्रा ने कहा कि 40 साल से कम उम्र की महिलाएं जिनमें रजोनिवृत्ति हो जाती है, उनमें 60 वर्ष की उम्र से पहले हृदय संबंधी जोखिम बढ़कर दोगुना हो जाता है।

 

उन्होंने कहा कि यह उन महिलाओं की तुलना में है जो 50 से 51 की उम्र के बीच रजोनिवृत्त होती हैं। इस तरह के परिवर्तन के लिए यह उम्र सही मानक मानी जाती है। लांसेट पब्लिक हैल्थ जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक 40 से 44 वर्ष आयु की रजोनिवृत्त महिलाओं को हृदय संबंधी जोखिम 40 फीसदी अधिक होता है।

Seema Sharma

Advertising