कोरना वायरसः पाकिस्तान में भुखमरी से गई गर्भवती महिला की जान

Monday, Apr 20, 2020 - 11:56 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में भुखमरी से गई एक गर्भवती महिला की जान चली गई। महिला के पति अल्लाबख्श ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उसके पास काम नहीं है जिस वजह से वो अपने परिवार के लिए खाने और अन्य रोजमर्रा की जरूरतें पूरा नहीं कर पा रहा है।  एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला की मौत सिंध प्रांत के मीर खास जिले के झूडो में हुई है। इसके अलावा इस महिला के 6 बच्चे भी हैं। इतना ही नहीं इस शख्स के मुताबिक उसके पास पत्नी को दफनाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।

 

इस बीच वहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने उसको दफनाने के लिए पैसे इकट्ठे किए हैं। इस घटना ने पाकिस्तान की इमरान सरकार और सिंध सरकार के उन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिनमें लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना और काम मुहैया कराने के वादे किए गए थे। इसके अलावा यहां रहने वाले वो लोग भी गुस्से में हैं जो मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाते हैं और उन्हें अब तक लॉकडाउन लागू होने से पहले किए गए अपने पुराने काम का भी पैसा नहीं मिला है। विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों ने इस मुद्दे पर कराची में बड़ी संख्या में प्रदर्शन का मंचन भी किया है।

Tanuja

Advertising