ओकीनावा में पहुंचा शक्तिशाली तूफान, 5 लोग घायल

Saturday, Sep 29, 2018 - 12:51 PM (IST)

कागोशिमाः जापान के दक्षिणी द्वीप ओकीनावा में शनिवार को एक शक्तिशाली तूफान आया जिसमें कम से कम 5 लोग घायल हो गए।मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी कि यह तूफान और प्रचंड रूप लेगा। ट्रामी तूफान के 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रविवार को जापानी द्वीप के मुख्य भूभाग पर पहुंचने की आशंका है और सोमवार को देशभर में मौसम खराब हो सकता है। 

टेलीविजन फुटेज में दिखाई दे रहा है कि तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए।  सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि ओकीनावा में करीब 600 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और 121,000 से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई। उसने बताया कि मुख्यत: पश्चिमी जापान में कम से कम 386 उड़ानें रद्द कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ओकीनावा में तूफान संबंधित घटनाओं में पांच लोगों को चोटें आई लेकिन किसी के भी मरने की आशंका नहीं है

Isha

Advertising