फिलीपीन में भूकंप के तेज झटके,2 की मौत व कई लोग घायल

Tuesday, Oct 29, 2019 - 11:36 AM (IST)

मनीलाः फिलीपीन के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार को 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से 2 लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, मिंडानाओ द्वीप पर भूकंप आने के बाद स्थानीय लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

 

यूएसजीएस ने शुरूआत में बताया था कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी लेकिन इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप केंद्र के नजदीकी शहर तुलुनन के मेयर रीयुल लिम्बुनगन ने कहा, ‘‘हमारे नगरपालिका का हॉल क्षतिग्रस्त हो गया है।''

 

उन्होंने एएफपी को बताया, ‘‘हमें लोगों के घायल होने की कई खबरें मिल रही हैं, लेकिन हमें उनकी पुष्टि करनी होगी।'' गौरतलब है कि इस क्षेत्र में दो हफ्ते पहले आये 6.4 तीव्रता वाले भूकंप में कम-से-कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों इमारत क्षतिग्रस्त हो गई थीं।  

Tanuja

Advertising