मंगल ग्रह पर उगाए जा सकते हैं आलू

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 08:49 AM (IST)

न्यूयार्क: एक प्रयोग का प्रारंभिक परिणाम यह पुष्टि करता है कि मंगल ग्रह पर आलू उगाए जा सकते हैं। सर्वप्रथम वर्ष 2015 की हॉलीवुड की विज्ञान कथा पर आधारित फिल्म ‘द मार्टियन’ में यह दर्शाया गया था।

पेरू स्थित लीमा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सी.आई.पी.) की प्रयोगों की श्रृंखला से पता चलता है कि अगर वायुमंडलीय स्थितियों में आलू उगाए जाते हैं तो पृथ्वी पर समशीतोष्ण मौसम में भी आलू उगाए जा सकते हैं। यह दावा कैलिफोर्निया में नासा के एम्स रिसर्च सैंटर द्वारा प्रदान की गई सलाह के आधार पर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News