पोर्न स्टार के वकील का आरोप, मुवक्किल को मिल रही है धमकियां

Saturday, Mar 17, 2018 - 01:00 PM (IST)

लॉस ऐंजिलिसः अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार के बीच योन संबंधों का मुद्धा चर्चा का विषय बना हुआ है। हालही में पोर्न स्टार ने ट्रंप को उसके पैसे लौटाने की बात कही थी तांकि वह इस मुद्धे पर खुल के बात कर सकें। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।  पॉर्न ऐक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील ने शुक्रवार को यह आरोप लगाया। स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टिफैनी क्लिफोर्ड है। वह उस समझौते को अमान्य घोषित करने के लिए अदालती लड़ाई लड़ रही हैं, जिस पर उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले दस्तखत किए थे।

उस समझौते पर दस्तखत का मतलब था कि वह ट्रंप से अपने संबंधों का खुलासा नहीं करेंगी। स्टॉर्मी के मुताबिक 2006 में उनका ट्रंप के साथ संबंध बना जो करीब सालभर तक चला। डॉनल्ड ट्रंप के वकील ने शुक्रवार को अदालत में दावा किया कि स्टॉर्मी ने समझौते का उल्लंघन किया है और इसके लिए उन्हें 2 करोड़ डॉलर (करीब 130 करोड़ रुपये) से ज्यादा चुकाना होगा। पॉर्न स्टार के वकील माइकल एवनट्टी ने एपी को बताया कि उनकी मुवक्किल को 'शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकियां' दी गईं। हालांकि उन्होंने डीटेल उपलब्ध नहीं कराया। उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर धमकी देने वाले कौन थे और क्या वे राष्ट्रपति, ट्रंप कैंपेन टीम या ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से जुड़े हुए हैं। 
 

Punjab Kesari

Advertising