पोर्न स्टार मामला : FBI छापे के बाद सामने आया ट्रंप के वकील का बयान

Wednesday, Apr 11, 2018 - 11:08 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अर्टानी माइकल कोहेन ने कहा है कि पाेर्न फिल्मों की अभिनेत्री स्ट्राेमी डेनियल्स को किया गया भुगतान पूरी तरह वैध है और इसमें किसी तरह का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। सी.एन.एन. चैनल ने उनके साक्षात्कार के हवाले से यह जानकारी दी है।

सीएनएन ने बताया कि अपने कार्यालय और घर पर साेमवार को संघीय जांच ब्यूराे(एफबीआई) के छापों पर श्री कोहेन ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि यह पेशेवर, शालीन तथा एक आवश्यक कार्रवाई थी। ट्रंप ने हालांकि इन छापाें की कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है।

गौरतलब है कि इस अभिनेत्री ने ट्रंप पर पिछले माह आरोप लगाया था कि जब वह राष्ट्रपति नहीं बने थे तो उन्होंने उसकी सेवाएं ली थी और शारीरिक संबंधों का खुलासा नहीं करने की धमकी भी दी थी । इसके एवज में इस अभिनेत्री को काफी धनराशि दी गई थी और धमकाया भी गया था।
 

Isha

Advertising