सैन्य सहायता को लेकर पोम्पियो से करेंगे चर्चा: कुरैशी

Monday, Sep 03, 2018 - 09:52 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने कहा है कि सरकार पाकिस्तान के दौरे पर बुधवार को इस्लामाबाद आ रहे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के सामने 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता रद्द करने का मुद्दा उठाएगी। 

कुरैशी ने रविवार की रात यहां संवाददाताओं से कहा, " अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो पांच सितंबर को पाकिस्तान आएंगे और हम लोग उनके साथ बैठक के दौरान चर्चा करेंगे। हम लोग एक-दूसरे की चिंताओं का सम्मान करेंगे और आगे बढ़ेंगे।" 

उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता रद्द करना उचित नहीं है क्योंकि पाकिस्तान सैन्य सहायता के तौर पर दी जाने वाली राशि का इस्तेमाल तालिबान तथा अन्य आतंकवादियों जो अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को धमकी देते हैं से लडऩे पर खर्च करता है। उन्होंने कहा,"यह मदद नहीं है। यह सहायता नहीं है, जिसे निलंबित किया है। यह हमारा पैसा है। हमने खर्च किया है। हमने इसे अपनी बेहतरी के लिए किया, जिसे उन्हें देना था।" 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अविश्वसनीय बताते हुए उसकी सरजमीं पर तानिबानी आतंकवादियों की गतिविधियों पर नकेल लगाने में निर्णायक भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गत दिनों उसे दी जाने वाली सैन्य सहायता रोक दी थी। अमेरिका ने इस वर्ष अब तक पाकिस्तान को दी जाने वाली 80 करोड़ डालर की सहायता रोक दी है।  

Pardeep

Advertising