पोप ने मिलान में श्रमिक वर्ग के परिवारों से की मुलाकात

Sunday, Mar 26, 2017 - 10:31 AM (IST)

मिलान: पोप फ्रांसिस ने मिलान में श्रमिक वर्ग के आवासीय इलाके में रहने वाले परिवारों से मुलाकात की और मोंजा के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ को संबोधित करने से पहले एक कारागार का दौरा किया।

फुटबॉल,फैशन और लग्जरी के लिए पहचाने जाने वाले मिलान की कल यात्रा के दौरान अर्जेंटीना के धर्म गुरू ने गरीब तबके के लोगों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख को देखने के लिए आसपास से करीब 10 हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 68 वर्षीय मिरेला ने कहा कि गंदी सीढ़ियों, टूटे हुए मेलबॉक्स और खराब लिफ्ट के साथ यह इलाका ‘एक छोटी यहूदी बस्ती’ बन गया है।

मिरेला का बेटा देश की आर्थिक राजधानी के अलग थलग कर दिए गए इस आवासीय इलाके में रहता है।पोप ने कहा,‘‘चर्च केन्द्र में रहकर प्रतीक्षा नहीं करता, वह सभी से मिलने जाता है, बाहरी इलाकों में भी। वह गैर ईसाईयों और धर्म में विश्वास ना रखने वालों के पास भी जाता है।’’  उन्होंने उपहारों के लिए भीड़ का आभार जताया। उपहारों में स्थानीय लाड्र्स की मूर्ति की तस्वीर भी हैं जिसे हाल ही में पुन:स्थापित किया गया। 

Advertising