थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे पोम्पिओ

Friday, Jul 26, 2019 - 04:32 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की हिंद-प्रशांत पहल के तहत विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और संघीकृत राज्य माइक्रोनेशिया के एक सप्ताह के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने पत्रकारों से कहा कि सप्ताह भर चलने वाला यह दौरा 30 जुलाई से शुरू होगा।

यह लंबे समय से सहयोगियों और जीवंत द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने की अमेरिका की इच्छा को प्रतिबिंब करता है और आसियान से अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है, जो कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी दृष्टिकोण का केन्द्र है। पोम्पिओ एक अगस्त को बैंकॉक पहुंचेंगे, जहां वह यूएस एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) की एक बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

इसके अगले दिन एशिया पैसेफिक क्षेत्र में अमेरिका की आर्थिक भागीदारी पर सियाम सोसाइटी में वह अपना संबोधन देंगे। उन्होंने बताया कि वह तीन अगस्त को थाईलैंड से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। इस दौरे पर उनका आखिरी गंतव्य संघीकृत राज्य माइक्रोनेशिया होगा। किसी भी अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा माइक्रोनेशिया का यह पहला दौरा होगा।

Tanuja

Advertising