पोम्पेओ ने ईरान मामले में सहयोग को लेकर यूरोपीय देशों से की चर्चा

Tuesday, May 15, 2018 - 02:40 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंंत्री माइक पोम्पेओ ने ईरान मामले मेें सहयोग को लेकर जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से चर्चा की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

नॉर्ट ने कहा, "पोम्पेओ ने इस बात का उल्लेख किया कि अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी देश ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकना और ईरान शासन के क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने की गतिविधियों पर रोक लगाना चाहते हैं।"

नॉर्ट ने कहा, Þपोम्पेओ को उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ मजबूत सहयोग जारी रहेगा।Þ गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वर्ष 2015 के ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग करने की घोषणा की थी। 

Pardeep

Advertising