बोलिविया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त

Monday, Oct 19, 2020 - 10:04 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बोलीविया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (TSE) के प्रमुख सल्वाडोर रोमेरो ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। मतदान स्थानीय समयानुसार 17.00 बजे समाप्त होना था लेकिन कुछ केन्द्रों पर मतदाताओं के होने के कारण मतदान केन्द्र खुले रहे। श्री रोमेरो के अनुसार बोलीविया के मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती 18:00 बजे से शुरू होगी। ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के मूवमेंट टू सोशलिज्म (MAS) पार्टी के उम्मीदवार लुइस एर्स कैटाकोरा पूर्व राष्ट्रपति कार्लोस मेसा और अन्य उम्मीदवारों से आगे हैं। 

 

बता दें कि बोलीविया कोविड-19 महामारी के साथ राजनीतिक अस्थिरता से भी गुजर रहा है। यह किसी जमाने में लातिन अमेरिका में राजनीतिक रूप से अस्थिर देश था लेकिन पूर्व राष्ट्रपति इवो मोराल्स के शासनकाल में इस देश में स्थिरता आई। वह देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जो यहां के मूल निवासी थे।वह पिछले साल के अंत में इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले गए क्योंकि उन्होंने चुनाव जीतने का दावा किया था लेकिन धोखाधड़ी के आरोप के बाद इस चुनाव को रद्द कर दिया गया था। उनके पद से हटने के बाद देश में अशांति का दौर शुरू हो गया और प्रदर्शनों में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। मोराल्स ने इस घटना को तख्तापलट करार दिया था।

Tanuja

Advertising