पाकिस्तान के पेशावर में बम विस्फोट, 2 पुलिसकर्मियों सहित 5 घायल

Tuesday, May 12, 2020 - 01:55 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्‍तान के पेशावर शहर में अशरफ रोड पर हुए बम विस्फोट में 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों सहित 5 लोग घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने घटना के बाद क्षेत्र को घेर लिया और घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार डॉक्टरों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शफकत मलिक ने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

 

विस्फोट को रिमोट से नियंत्रित किया गया था और जिस बम से इस विस्फोटक को अंजाम दिया गया वो देसी है और इसे एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। उन्‍होंने बताया कि इस बम को बनाने में दो किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।एआईजी शफकत मलिक के अनुसार इस हमले में खासतौर पर पुलिस को निशाना बनाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

गौरतलब है कि इस समय पाकिस्‍तान में कोरेाना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और इसके सही पालन के लिए जगह-जगह पुलिस को भी लगाया गया है। ऐसे में हमलावरों के लिए पुलिस को निशाना बनाना आसान रहा

Tanuja

Advertising