क्रूरताः 51 साल की अश्वेत महिला की गर्दन पर खड़ा हो गया पुलिसवाला,  टूट गई हड्डी (देखें वीडियो)

Thursday, Jul 16, 2020 - 05:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में अश्वेत नागरिक जार्ज फ्लॉयड की पुलिस क्रूरता से हुई मृत्यु के बाद Black Lives Matter आंदोलन शुरू हुआ और दुनिया भर में अश्वेत लोगों के खिलाफ पुलिस क्रूरता को लेकर बहस छिड़ गई। अब ब्राजील में एक  51 साल की अश्वेत महिला के साथ पुलिस वाले की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला सड़क पर लेटी है और ये पुलिसवाला महिला की गर्दन पर खड़ा नज़र आ रहा है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस वाला 5 बच्चों की मां एक महिला की की गर्दन पर खड़ा हो जाता है। पुलिसवाले की इस हरक़त से महिला की गर्दन की हड्डी टूट गई और उसे 16 टांके भी आए हैं। घटना ब्राजील के साओ पाउलो शहर की बताई जा रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद साओ पाउलो के गवर्नर जोआओ डोरिया ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। गवर्नर ने शहर के 2 हजार पुलिसकर्मियों को बॉडी पर कैमरा लगाने के आदेश भी दिए हैं ।

Tanuja

Advertising