पोलियो कर्मियों की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी की हत्या

Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:06 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी पोलियो रोधक अभियान शुरू किया  जिसे पोलियो के खिलाफ उसकी आखिरी मुहिम बताया जा रहा है। पोलियो के खिलाफ इस राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तानी कबायली जिले में हमलावरों ने पोलियो रोधी कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान से लगे बाजुर जिले में हमलावरों ने सोमवार को नायब सूबेदार सरफराज की उस वक्त हत्या कर दी जब वह बादाम गांव में अपनी सुरक्षा चौकी लौट रहे थे।  पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में शामिल है जहां बच्चे अब भी पोलियो के शिकार हो रहे हैं।  पाकिस्तान में अनेक उग्रवादी समूहों ने यह अफवाह फैला दी है कि टीकाकरण की आड़ में लोगों की जासूसी की जा रही है या फिर यह मुस्लिमों की प्रजनन शक्ति खत्म करने की साजिश है। बता दें कि अफगानिस्तान और नाइजीरिया भी इस प्रकोप से जूझ रहे हैं।

  

Tanuja

Advertising