पाकिस्तान:खैबर पख्तूनख्वा पुलिस थाने पर एक महीने में 5वीं बार ड्रोन अटैक, सकते में सुरक्षा एजेंसियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 06:30 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक बार फिर ड्रोन हमला कर सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। शनिवार देर रात बन्नू जिले के मीरयान पुलिस थाने पर ड्रोन से गोला-बारूद गिराया गया। राहत की बात रही कि हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ और न ही थाने को नुकसान पहुंचा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मीरयान थाने पर एक महीने में यह पांचवां हमला  है। इससे साफ है कि सीमावर्ती इलाके में आतंकवादी अब  उन्नत क्वाडकॉप्टर तकनीक का तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने ड्रोन को गिराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
 

अफगान सीमा से टीटीपी की घुसपैठ का डर 
पाकिस्तानी सेना ने इन हमलों के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP को जिम्मेदार ठहराया है। इस इलाके की अफगान सीमा से नजदीकी आतंकियों के छिपकर आने-जाने को आसान बनाती है।

 

एक दिन पहले भी हमला, हथियारबंद आतंकियों ने घेरा थाना 
इस ड्रोन हमले से एक दिन पहले लक्की मरवत जिले के सेराई गंबीला पुलिस थाने  पर भी करीब एक दर्जन आतंकियों ने घेरा डालकर हमला किया था। आतंकियों ने हल्के और भारी हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस हमले में भी कोई हताहत नहीं हुआ। गौरतलब है कि पेशावर-कराची हाईवे के पास स्थित गंबीला थाना पहले भी कई बार आतंकी हमलों का शिकार बन चुका है। खैबर पख्तूनख्वा में रिमोट ड्रोन से बम गिराने की घटनाएं अब बढ़ती जा रही हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News