फिलीपींस के मेयर को पुलिस ने जेल में मारी गोली

Saturday, Nov 05, 2016 - 04:43 PM (IST)

फिलीपींसः फिलीपींस  में ड्रग के धंधे से ताल्लुक रखनेवाले एक मेयर को पुलिस ने जेल में गोली मार दी है । पुलिस का कहना था कि अलबेयुरा के मेयर रोनाल्डो एस्पीनोसा ने पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाई थी। अधिकारी जेल की उनकी कोठरी में हथियार की तलाश कर रहे थे।
फिलीपींस  के राष्ट्रपति रोडरिगो दुतर्ते ने कहा है कि वो ड्रग व्यापार से संबंधित संदिग्ध लोगों को ख़त्म करना चाहते हैं। पिछले हफ़्ते शुरु की गई पालिसी में ड्रग व्यापार से जुड़े बड़े व्यापारियों और उनसे तालुक्क़ रखनेवाले मेयर्स के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की बात कही गई है।

नए राष्ट्रपति ने ड्रग के ख़िलाफ़ लड़ाई को देश में समर्थन हासिल है लेकिन इसमें हो रहे मानवधिकारों के हनन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफ़ी निंदा हो रही है।अमरीका जो फिलिपींस का मित्र देश है उसने भी इसकी निंदा की है। ये मांग उठ रही है कि मेयर की मौत की जांच होनी चाहिए। साथ ही ये भी पता लगाया जाए कि हथियार उनके जेल में कोठरी में किस तरह पहुंच गए। पिछले दो हफ़्तो में मारे जाने वाले वो दूसरे मेयर हैं। दुतर्ते ने इन दोनों का नाम ड्रग व्यापार के संबंध में लिया था।
 

Advertising