जर्मनी में हमले की धमकी के बाद शॉपिंग मॉल बंद

Saturday, Mar 11, 2017 - 04:33 PM (IST)

बर्लिन: पश्चिम जर्मनी स्थित इस्सेन शहर के मध्य स्थित एक शॉपिंग केंद्र को संभावित हमले के  स्पष्ट संकेतों के बाद पुलिस ने शनिवार को बंद करने का आदेश दिया।  

पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा,हमारी जांच से पता चला कि यह धमकी विशेष तौर पर शॉपिंग केंद्र के लिए थी। हालांकि वक्तव्य में धमकी की प्रकृति के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। फ्रांस और बेल्जियम में हुए प्रमुख कट्टरपंथी इस्लामिक हमलों और गत वर्ष दिसंबर में टयूनिशिया के शरण तलाशने में विफल एक व्यक्ति के क्रिसमस बाजार में ट्रक से रौंदकर 12 लोगों को मार डालने की घटनाओं के बाद जर्मनी हाई अलर्ट पर है।  
 

Advertising