चिली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर दागे आंसू गैस के गोले

Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:29 PM (IST)

सैंटियागो :  चिली में सबवे और सार्वजनिक यातायात किराया बढ़ाये जाने के विरोध में जारी हिंसा के कारण राजधानी सैंटियागो सहित कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा पुलिस कर्फ्यू  का उल्लंघन करने वाले प्रदर्शनकारियों से बेहद सख्ती से निपट रही है। एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी मंगलवार को राजधानी के सेंट्रल प्लाजा बाक्यूडानो चौराहे पर एकत्रित हुए। कर्फ्यू की अवधि शुरू होने से पहले कुछ प्रदर्शनकारी वहां से चले गए लेकिन कई प्रदर्शनकारी डटे रहें।

 

उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें भी की। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी फिर से बाक्यूडानो चौराहे पर इकट्ठा हो गए।  सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सोमवार शाम से सैंटियागो, कंसेप्शन और वालप्रैसो में कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा जो बुधवार सुबह तक लगा रहेगा। राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा ने विरोध-प्रदर्शनों के हिंसक रूप अख्तियार करने के बाद 18 अक्टूबर को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी।

 

इन हिंसक प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या 10 से अधिक हो चुकी है। श्री पिनेरा ने सप्ताहांत में कहा था कि उन्होंने सबवे किराये में वृद्धि को वापस ले लिया है लेकिन राजधानी सैंटियागो, कंसेप्शन और वालप्रैसो में हिंसक प्रदर्शन जारी है। गौरतलब है कि चिली में गत छह अक्टूबर से विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। पहले ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ लेकिन देखते ही देखते ये हिंसक रैलियों और जन आंदोलन में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई सबवे स्टेशनों, बसों और सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया।   

Tanuja

Advertising