भारत को घेरने के लिए POK में रेल लाइन बिछाएगा पाकिस्तान

Monday, Aug 10, 2020 - 03:02 AM (IST)

इस्लामाबाद: चीन के साथ मिलकर भारत को घेरने का मंसूबा बना रहे पाकिस्तान ने अब नई चाल चली है। कंगाली से जूझ रही इमरान खान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) में एक रेल लाइन बनाने के लिए 6.8 बिलियन डॉलर (करीब 21 हजार करोड़ भारतीय रुपए) के बजट को मंजूरी दी है। यह रेल लाइन चीन के महत्वाकांक्षी चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा बताई जा रही है।

अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह रेल लाइन पी.ओ.के. में कहां से कहां तक बनाई जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस रेल लाइन के जरिए चीन और पाक भारत पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। साऊथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पहले ही चीन ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद से शिंजियांग प्रांत के काशगर तक बनने वाली सड़क के एक हिस्से को आम लोगों के लिए खोल दिया है। 

Pardeep

Advertising